Uncategorized

छत्तीसगढ़ का गौरव: AO Spine की अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप के लिए चुने गए डॉ. विमल अग्रवाल …

img 20250917 wa01127554165821696263074 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। सक्ती जिले के गाँव किरारी के सुपुत्र और काशी स्पाइन हॉस्पिटल रायपुर के संस्थापक डॉ. विमल अग्रवाल का चयन दुनिया की सबसे बड़ी स्पाइन संस्था AO Spine की प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए हुआ है। इस उपलब्धि ने प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन कर दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस फेलोशिप के अंतर्गत वे जल्द ही जर्मनी (यूरोप) जाकर विश्वस्तरीय तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। खास बात यह है कि पूरे भारत से बहुत कम सर्जनों को इस अवसर के लिए चुना जाता है।डॉ. अग्रवाल का सफर साधारण ग्रामीण परिवेश से शुरू होकर संघर्ष और लगन के बल पर यहाँ तक पहुँचा। हिंदी माध्यम से शिक्षा की शुरुआत करने वाले उन्होंने नागपुर, रायपुर, मैसूरु और दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से ऑर्थोपेडिक्स और स्पाइन सर्जरी की उच्च शिक्षा प्राप्त की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250917 wa01115901899682734101580 Console Corptech

रायपुर में उन्होंने काशी स्पाइन हॉस्पिटल की स्थापना की, जो मध्य भारत का पहला एक्सक्लूसिव स्पाइन हॉस्पिटल है। यहाँ अब तक हजारों मरीजों को इलाज और सैकड़ों जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं।जर्मनी में प्रशिक्षण के दौरान वे रोबोटिक स्पाइन सर्जरी, नेविगेशन आधारित तकनीक, स्पाइन एंडोस्कोपी और मिनिमली इनवेसिव सर्जरी की बारीकियाँ सीखेंगे। इससे प्रदेश के मरीजों को अब दिल्ली, मुंबई या विदेश जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि रायपुर में ही विश्वस्तरीय उपचार मिलेगा।

डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा—
“यह केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि मेरे गाँव, जिला सक्ती और पूरे छत्तीसगढ़ का सम्मान है। मेरा संकल्प है कि प्रदेश के मरीजों को अब अपने ही राज्य में विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध हो। यही मेरी सबसे बड़ी साधना है।”

Related Articles