Uncategorized

कलेक्टर ने किया चांपा तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण …

img 20250923 wa00034869463451109495358 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज चांपा के एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, उपपंजीयक कार्यालय और पटवारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व संबंधी कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों-कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि छोटे-छोटे प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कलेक्टर ने नामांतरण, अविवादित एवं विवादित बंटवारे, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती और त्रुटि सुधार संबंधी प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित हो और पेशी की तिथि अनावश्यक रूप से न बढ़ाई जाए। त्रुटि सुधार संबंधी मामलों को मॉड्युल के माध्यम से मौके पर ही निपटाने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आम नागरिकों और अधिवक्ताओं से भी बातचीत की एवं उनकी समस्याएं सुनी। एक प्रकरण में उन्होंने मौके पर ही फ़ाइल मंगवाकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।उपपंजीयक कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह फैली गंदगी देखकर कलेक्टर ने नाराज़गी व्यक्त की और साफ-सफाई के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह श्रमदान कर स्वच्छता बनाए रखी जाए। साथ ही रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए।

पटवारी कार्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने नक्शा, खसरा, बी-1 सहित अन्य राजस्व अभिलेखों की स्थिति देखी और उन्हें अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदनों का समयसीमा में त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

कलेक्टर महोबे ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर होना चाहिए और प्रत्येक कार्य जनहित को ध्यान में रखकर किया जाए।

Related Articles