

चांपा। मॉर्निंग क्रिकेट परिवार के तत्वावधान में आयोजित चांपा प्रीमियर लीग (डीबी सीपीएल) के पाँचवें सीजन की तैयारियाँ तेज रफ्तार से चल रही हैं। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए मॉर्निंग परिवार के सभी सदस्य तैयारी में पूरी ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं। लीग के प्रायोजक धीरेंद्र वाजपेयी के सहयोग से नगर पालिका द्वारा स्टेडियम एवं बालकनी क्षेत्र में रंगरोगन किया जा रहा है तथा मैदान की सतह को दुरुस्त करने के लिए रोलर चलाने का कार्य जारी है।सभी टीमों के ऑनर भी टूर्नामेंट को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

कल निकलेगी ट्रॉफी प्रदर्शनी रैली – डीबी सीपीएल-2025 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी की प्रदर्शनी रैली 10 दिसंबर की शाम चांपा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए भालेराव मैदान में पहुंचेगी। रैली को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है। 18 दिवसीय क्रिकेट महोत्सव: 11 से 28 दिसंबर तक मुकाबले – पांचवां सीजन कुल 18 दिनों तक रोमांच से भरपूर रहेगा।लीग की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा।स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
8 दमदार फ्रेंचाइजी टीमें मैदान में उतरेंगी-
अशोका राइडर्स – ऑनर: अशोक, दिलीप
आरएस चैलेंजर – ऑनर: राजीव, सुदेश
शौर्य सुपर किंग – ऑनर: जानू खुल्लर
मां प्लाई चांपा – ऑनर: जगदीश शर्मा
एनवाई रॉयल – ऑनर: नारायण, योगेश
अबराज गोल्ड – ऑनर: नकिब खान
एसबी लेजेंडर्स – ऑनर: आदित्य, मेडी
श्री सिद्धिविनायक वॉरियर्स – ऑनर: अंशु, पारस एवं प्रेम
मॉर्निंग परिवार एवं डीबी वेंचर ने लीग को सफल बनाने के लिए नगरवासियों और खेलप्रेमियों से अधिक से अधिक उपस्थिति एवं सहयोग की अपील की है। आयोजकों का कहना है कि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित यह लीग क्षेत्र में क्रिकेट को नई पहचान देगी।





