

चांपा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश साहू व्याख्याता, ग्राम अमोदा, विशिष्ट अतिथि गिरिजा शंकर साहू व्याख्याता, ग्राम मड़वा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर शांति कुमार सोनी, व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी कुमार कश्यप, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पांडेय एवं आचार्य ललित सिंह सिंगर मंच पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती माता, प्रणव अक्षर ओम,भारत माता एवं श्रीनिवास रामानुजन के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं तिलक वंदन कर किया गया।गणित प्रमुख संजीव कुमार बारेठ के मार्गदर्शन एवं संयोजकत्व में भैया बहनों ने भाषण, गणितीय रंगोली, चित्रकला, गणितीय चार्ट और मॉडल आदि विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक भाग लिया भैया बहनों ने गणितीय संक्रियाओं के चिन्ह एवं ज्यामितीय आकृतियों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा जीवन गणित के बिना असंभव है। हमारा दिन गणित से शुरू होता है और गणित से ही खत्म होता है।हम गणित के बिना किसी भी विषय की कल्पना नहीं कर सकते। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन जिज्ञासु प्रवृत्ति के थे। वह गणित को खेल मानकर संख्याओं से खेला करते थे। बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के उन्होंने ऐसे गणितीय सूत्र दिए जिन्हें आज भी विश्व भर के गणितज्ञ सराहते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में भूपेंद्र साहू,गजानन कश्यप, कुमारी पायल देवांगन, किशोर शर्मा,लक्ष्मीकांत यादव, किशोर तिवारी, तृप्ति यादव, नेहा थापा, आंशी तिवारी,साधना श्रीवास, सहित सभी आचार्य भगिनियों का योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ललिता तिवारी एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कश्यप द्वारा किया गया।






