Uncategorized

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला को सफल, सुव्यवस्थित, गरिमामय एवं जनसहभागिता युक्त बनाने के संबंध में बैठक आयोजित …

img 20260122 wa00385201145060154988493 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।  जिले में प्रस्तावित जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला को सफल, सुव्यवस्थित, गरिमामय एवं जनसहभागिता युक्त बनाने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला आयोजन 11 से 13 फरवरी 2026 तक किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

   बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार एवं महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए। जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव के दौरान लोक संस्कृति, परंपराओं एवं सांस्कृतिक धरोहर को प्रमुखता से प्रदर्शित करने साथ ही सुप्रसिद्ध कलाकारों, स्थानीय कलाकारों, लोक नृत्य, लोक गायन प्रस्तुतियों को मंच प्रदान किया जाएगा। एग्रीटेक कृषि मेला को किसानों के लिए जानकारी, तकनीक और लाभ का प्रभावी माध्यम बनाने पर चर्चा की गई साथ ही मेले में उन्नत कृषि तकनीक, आधुनिक कृषि यंत्र, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण, जल संरक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य तथा शासन की विभिन्न कृषक हितैषी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैठक में महोत्सव एवं कृषि मेला पर आधारित स्मारिका ‘‘जाज्वल्या‘‘ के प्रकाशन पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय, समयबद्ध तैयारी एवं प्रभावी प्रबंधन के निर्देश दिए।

rajangupta Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे