Uncategorized

जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी,मचा हड़कंप, न्यायालय परिसर की गहन तलाशी …

img 20260128 wa0060755512607085389566 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिला न्यायालय जांजगीर को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना मिलते ही जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया। पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में तत्काल सुरक्षा व्यवस्था को सक्रिय करते हुए स्कॉट टीम एवं बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) को मौके पर बुलाया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए CSP जांजगीर योगिता बाली खापर्डे एवं थाना प्रभारी जांजगीर जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में जिला न्यायालय परिसर की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान न्यायालय भवन के भीतर, आसपास के क्षेत्र, पार्किंग स्थल तथा आम जनता एवं कर्मचारियों की आवाजाही वाले सभी स्थानों की बारीकी से जांच की गई। साथ ही न्यायालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सावधानीपूर्वक चेकिंग भी की गई।
बम निरोधक दस्ते द्वारा की गई जांच में किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री अथवा संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे स्थिति पूरी तरह सुरक्षित पाई गई। सुरक्षा जांच के बाद न्यायालय परिसर में राहत का माहौल रहा।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच एवं आरोपी की पहचान हेतु साइबर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

rajangupta Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे