जांजगीर चांपारायगढ़

संकुल केंद्र सोंठी में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन …

चांपा। संकुल केंद्र सोंठी में संकुल स्तरीय टीएलएम सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक,मिडिल एवं हाईस्कूल के शिक्षक एवं छात्रों द्वारा विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये गए।इसके मुख्य अतिथि बीईओ एम डी दीवान थे । विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम मेला का शुभारंभ बीईओ द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत संकुल के द्वारा शाल एवं बुके भेंट कर किया गया । इसके बाद बीईओ एम डी दीवान , संकुल प्रभारी महेंद्र सिंह कंवर , शैक्षिक समन्वयक खेतरपाल सिंह राज , शिक्षक संतोष सिंह कंवर के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । शिक्षकों और छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गए विभिन्न मॉडलों की सराहना करते हुए बीईओ ने कहा कि प्रतिभा की कमी किसी मे नही है बस इन्हें ऐसे ही प्लेटफार्म की आवश्यकता है । मॉडल देखकर इनकी जिज्ञासा और टेलेंट साफ दिखाई दे रही है । ऐसे आयोजन से छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अधिक लगन से अपने पढ़ाई के साथ साथ नवाचारों पर भी ध्यान देता है जिससे उनका सकारात्मक विकास होता है उन्होंने शिक्षकों के टीएलएम की भी तारीफ करते हुए और नवाचार का प्रयोग कर विद्यार्थियों को अध्यापन कराए ताकि उन्हें बेहतर व रुचिपूर्ण शिक्षा मिल सके । टीएलएम एवं विज्ञान प्रदर्शनी में सुशील देवांगन,चंद्रशेखर तिवारी,विवेक राठौर,नवीन राठौर,प्रधान पाठक अशोक राज,ममता जायसवाल,संगीता कसेर,दिलासा सागर,अंजू राठौर,शशि सोनी,सोना कुर्रे,मंजू जायसवाल,विनीत खरसन ,लक्ष्मी राव उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles