छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिक

परशुराम भवन के लिए दीवान परिवार अफरीद ने दिया माता-पिता निमित्त ऐसी दान …

चांपा। भगवान परशुराम ब्राम्हण युवा संगठन द्वारा सामाजिक उत्थान के तैयार किया भगवान परशुराम भवन के लिए ग्राम अफरीद के प्रतिष्ठित दीवान परिवार द्वारा अपने पूर्वजो कि यादों को अमिट बनाये रखने के लिए दो टन ऐसी भेंट स्वरूप ब्राम्हण समाज के भवन के लिए प्रदान की।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ज्ञात हो कि चांपा से नौ किमी दूर गौरव ग्राम अफरीद क्षेत्र का जाना पहचाना गांव है जहां से अनेक शिक्षाविद,प्रसाशनिक अधिकारी, डॉक्टर इंजीनियर अपने अपने क्षेत्रों में देश विदेश में गांव का नाम रोशन कर रहे हैं साथ ही यहां के ग्रामवासियों का सामाजिक कार्यों में भी बड़ा योगदान रहा है।इसी तारतम्य में विगत दिनों दीवान परिवार अफरीद वालों ने अपने पिता सेवानिवृत्त प्रधान पाठक स्व.श्रीरघुनाथ धर दीवान एवं माताश्री श्रीमती कमलादेवी दीवान की स्मृति में दो टन ऐसी दान देकर सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल किया गया है।उनके पुत्र शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बी ड़ी दीवान एवं इंजीनियर व्ही डी दीवान द्वारा विगत दिनों ब्राम्हण समाज के नवनिर्मित भवन के कमरों को वातानुकूलित बनाये रखने के लिए एक नग दो टन ऐसी भेंट स्वरूप प्रदान की।उनकी इस अनुकरणीय पहल का भगवान परशुराम ब्राम्हण युवा संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हार्दिक स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व पं जगदीश प्रसाद दुबे द्वारा ब्राम्हण समाज को भवन निर्माण के लिए 55 लाख रुपये दान दिया गया था जो बनकर तैयार है।यह भवन नगर के विभिन्न वर्गों के सामाजिक कार्यों में उपयोग में लाया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
IMG 20230121 WA0023 Console Corptech

Related Articles