जांजगीर-चांपा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय मुख्य अतिथि होंगे। वे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8.59 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा, 9 बजे ध्वजारोहण, 9 बजे से 9.03 बजे राष्ट्रगान एवं सलामी, 9.03 बजे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का मुख्य अतिथि द्वारा वाचन किया जाएगा। 9.20 से 10 बजे तक परेड एवं झांकी, 10 बजे पुरस्कार वितरण और 10.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रितों से अनुरोध किया गया है कि वे आमंत्रण पत्र साथ में लाएं तथा सुबह 8.30 बजे तक अपना नियत स्थान ग्रहण करेंगे।
Related Articles
Check Also
Close