छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

साहित्य किसी भी संगठन या समाज का आईना होता है : चितरंजन पटेल…

मालखरौदा। साहित्य किसी भी संगठन या समाज का आईना होता है। इस नाते इस संगीत व साहित्यकारों की संस्था सांस्कृतिक विकास मंच को समय अंतराल पर अपने साहित्य का प्रकाशन करना चाहिए।

यह बात मंच के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में अतिथि की आसंदी से उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपने संबोधन में कहा। समारोह की शुरुवात पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री, पंडित दिगंबर चौबे, रमेश सिंघानिया, चितरंजय पटेल अधिवक्ता, आशा पाहवा प्राचार्य आदि अभ्यागतों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के प्रतिमा पूजन व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पश्चात मंच के अध्यक्ष एल आर जायसवाल के द्वारा अभ्यागतों का विशिष्ट शैली में परिचय व बेच तथा रंगीन टोपी पहनाकर रंग गुलाल का तिलक लगाकर भगत राम साहू, हरीश दुबे गबेल जी के साथ अनीता यादव के नेतृत्व में बिंदेश्वरी स्मृति समिति की महिलाओं ने किया। पश्चात दिनेश साहू हारमोनियम व दिलीप पटेल के तबले पर संगत के साथ पूर्णानंद गबेल जी ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दिया। समारोह में जी एल चौहान, एन पी गोपाल, रघुनाथ जायसवाल, श्रीमती मनीषा भारद्वाज, जयंती खमहारी, भगत राम साहू, ए डी ओ रोशन पटेल, सुचिता साहू, अनीस अरमान,पवन पांडे, पूर्णानंद गबेल, रामप्रकाश जाफरी, श्याम सुंदर अग्रवाल, निरंजन यादव ने भी काव्य पाठ कर श्रोताओं की वाह वाही बटोरी। मंचासिन अभ्यागत देवेंद्र अग्निहोत्री ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए रचनाकारों से समाज की पीड़ा को भी अपने रचना के माध्यम से सामने लाने का आग्रह किया। तो वहीं दिगंबर चौबे ने कावियों के प्रस्तुति को शानदार बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है। इस आयोजन को सफल बनाने में चतुर सिंह चंद्रा, तुलसी राम पटेल, हीरानंद साहू आदि के साथ मंच के साथियों की सक्रिय व सराहनीय योगदान रहा तथा सफल संचालन हरीश दुबे ने किया। इस समारोह में लीनेश क्लब व यादव समाज की बहन व बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही तथा सभी ने रंग पंचमी का भरपूर आनंद लिया।

Related Articles