खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के निर्देश पर ग्राम पंचायत पतरापाली के आश्रित ग्राम उल्दा में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया की 05 अप्रैल बुधवार को गांव का ट्रांसफार्मर ख़राब हो गया था, जिसके बाद बिजली की सप्लाई बंद हो गई थी। बिजली नहीं होने से गांव के ग्रामीणों एवं किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत पतरापाली सरपंच छेदीलाल राठिया के माध्यम से मंत्री उमेश पटेल को बिजली संबंधी समस्या से अवगत कराया।
फिर क्या, मंत्री उमेश पटेल ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की गांव उल्दा में हो रहे बिजली संबंधी समस्या का समाधान करें। मंत्री पटेल के निर्देश के बाद 06 अप्रैल गुरुवार को बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिसके बाद गांव में पुनः बिजली की सप्लाई शुरू हो गई है। जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों एवं किसानों ने मंत्री उमेश पटेल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार जताया है।