
जांजगीर-चांपा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,संगठन महामंत्री पवन साय एवं भाजयुमो प्रदेश प्रभारी विजय शर्मा की सहमति से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने आगामी कार्यक्रम नव मतदाता अभिनन्दन तथा आगामी कार्यक्रम एवं आंदोलन के लिए सभी विधानसभा के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारी की धोषणा की है।जिसमे भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य चांपा निवासी दीपक अग्रवाल को रामपुर विधानसभा का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।इस मिले जिम्मेदारी को पाकर उन्होंने नगर,जिला एवं शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया है।