छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

संकुल केन्द्र झरना-सरहर-मौहाडीह में संकुल स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन …

चांपा। संकुल स्तरीय अकादमिक समीक्षा बैठक संकुल केन्द्र झरना-सरहर-मौहाडीह विकासखण्ड बम्हनीडीह का संकुल स्तरीय बैठक शासकीय हाई स्कूल सरहर में आयोजित हुआ। बैठक में संकुल प्राचार्य सरहर सुनीता सिंह ने विकासखण्ड स्तरीय बैठक के निर्देशन में सभी प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठकों की बैठक ली। बैठक में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सहजता से उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखण्ड स्रोत समन्वयक बम्हनीडीह एच.के.बेहार ने कहा की सभी संस्था प्रमुख शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार शाला संचालन कर शिक्षा के स्तर को सुधार करना है, परंपरागत शिक्षा से अलग कार्य योजना बनाकर शिक्षकीय कार्य पर विशेष फोकस करना है।पढ़ाई से संबंधित कार्य योजना तैयार कर कमजोर बच्चों की दक्षता में FLN अंतर्गत सुधार करें।कक्षा अध्यापन के पूर्व पाठयोजना तैयार कर सहजता से शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें, विभागीय योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने नियमित शाला संचालन का पालन शिक्षक दैनंदनी निर्माण करना एवं प्रधानपाठक नियमित अपने शिक्षकों का पाठयोजना को अवलोकन करने को कहा। संकुल समन्वयक सरहर परमेश्वर राठौर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 1सितम्बर से 15 सितम्बर तक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में जानकारी दिया।संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र मौहाडीह राजेश कंवर द्वारा संकुल स्तर पर किये जा रहें शिक्षा गुणवत्ता पर कार्य को और बेहतर बनाने के साथ-साथ नियमित बुनियादी शिक्षा FLN पर नियमित कार्य करने कहा।SMDC सरहर के पूर्व अध्यक्ष शत्रुहन प्रसाद चंद्रा द्वारा बताया गया कि हम पालक, समुदाय को जोड़कर किस प्रकार शाला विकास में बेहतर कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर भारतीय स्टैट बैंक शाखा बाराद्वार के शाखा प्रबंधक श्री शर्मा जी, श्रुति लकड़ा द्वारा साइबर फ्राड एवं अपनी खाता की सुरक्षा कैसे करें के बारे में विस्तार से बताया गया। अंत में बी आर सी बम्हनीडीह द्वारा उपस्थित सभी शिक्षक एवं सभी विद्यार्थियों का संयुक्त रूप से स्वक्षता शपथ दिलाया गया। बैठक में अनिल कुमार शर्मा, शिवकुमार कंवर(ब्याख्याता)के साथ-साथ संकुल के सभी प्रधानपाठक उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles