छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग की कार्रवाई भी बेअसर, ग्रामीण द्वारा मनमाने ढंग से किया जा रहा अवैध कब्ज़ा …

जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय से महज 10 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम सिवनी की शासकीय भूमि, चारागाह और मैदान में अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। सड़क किनारे हो या घास की जमीन या फिर मैदान सभी की खरीदी बिक्री का काम लगातार जारी है। सरकारी जमीन अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ रही है। हद तो तब हो जा रही है जब अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

दरअसल, ग्राम पंचायत सिवनी के वार्ड नंबर 20 खैरवार पारा में सड़क किनारे 15 से 20 डिसमिल बेशकीमती सरकारी जमीन पर पास में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। उक्त सबंध में ग्रामीण को ग्राम पंचायत सिवनी द्वारा वर्ष 2021 में नोटिस दिया जा चुका है ताकि देखा देखी अन्य ग्रामीण भी बेजाकब्जा न कर सके। लेकिन ग्रामीण ने ग्राम पंचायत नोटिस को नजर अंदाज करते हुए कब्जा करना जारी रखा।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
img 20240509 wa00533871441107373686373 Console Corptech

इस सबंध में राजस्व अधिकारियों को शिकायत मिलने पर उन्होंने मौक़े पर जाकर सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराया था। जिसके बाद ग्राम पंचायत ने उक्त जमीन पर छतदार चबूतरा निर्माण के लिए सीएसआर मद से 4 लाख की स्वीकृति भी कराई है ताकि खाली जमीन पर दोबारा अवैध कब्जा न हो। लेकिन उक्त ग्रामीण द्वारा दोबारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। सरकारी जमीन की खुदाई करके दिवार खड़ा करने पत्थर भी मंगवा लिया गया है। इससे वार्ड वासियों में भारी आक्रोश है।

विकास कार्यों के लिए नहीं बचेगी जमीन – इसी तरह बेजा कब्जा होता रहा तो गांव में विकास कार्यों के लिए जमीन नहीं बचेगी। पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी, स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, उद्यान आदि का निर्माण समय-समय पर कराया जाता है। इसके लिए गांव में जमीन नहीं बचेगी।

Related Articles