जांजगीर-चांपा। ब्राह्मण नारी नवचेतना मंच जांजगीर की महिलाओं ने विधि विधान से वट सावित्री का पूजन मंच की सक्रिय सदस्या अनिता मिश्रा के निवास स्थान में किया ।मंच के वरिष्ठ सदस्यों के सानिध्य में पूजन किया गया, वीना शर्मा एवं नीरा शर्मा ने कहा कि वट सावित्री व्रत में प्राचीन समय से बरगद की पूजा होती है। ऐसा माना जाता है कि बरगद के वृक्ष में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का वास होता है। इसकी पूजा करने से पति के दीर्घायु होने के साथ ही उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। सीता पाण्डेय एवं नीलू पाण्डेय ने बताया कि वट वृक्ष के पूजन के बाद उसकी जड़ों में प्रार्थना के साथ जल अर्पण करना चाहिए, वट वृक्ष की 108 बार परिक्रमा करते हुए उसके तने पर 108 बार कच्चा सूत लपेट कर, पूजा के अंत में वट सावित्री व्रत की कथा सुनना चाहिए । उपस्थित सभी सुहागिन महिलाओं को सुहाग पिटारी,पूजन सामग्री और फलाहार अनिता मिश्रा द्वारा दिया गया । वट सावित्री व्रत से संबंधित रोचक प्रश्नावली प्रतियोगिता रखी गयी जिसमें प्रथम स्थान अलका शर्मा द्वितीय स्थान नम्रता शर्मा,तृतीय स्थान किरण शुक्ला एवं सांत्वना पुरस्कार सीता पाण्डेय को दिया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में वीना शर्मा,नीरा शर्मा,सीता पाण्डेय,जयश्री शर्मा,नीलू पाण्डेय,जयंती दुबे,निशा मिश्रा,आशा दुबे,अलका शर्मा,अनिता मिश्रा,नीलू शर्मा,पूर्णिमा शर्मा,किरण पाण्डेय,किरण शुक्ला,डॉ मीनाक्षी शर्मा,विद्योत्तमा गौरहा, नम्रता शर्मा,जुही गौरहा, का विशेष सहयोग रहा ।