छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

कमरीद सरपंच को पद से हटाया गया,SDM की कार्रवाई…

जांजगीर चाम्पा। जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कांग्रेस सरकार में माटी कला बोर्ड की सदस्य पुनिता प्रजापति पर शासकीय राशि का गबन करने और गलत तरीके के बिल भुगतान का है मामला सामने आया है जिसे देखते हुवे SDM पामगढ़ ने आर्थिक अनियमितता के आरोप में धारा 40 (2) के तहत बर्खास्त कर दिया गया है

पुनिता प्रजापति सरपंच पर लाखो रूपये की गड़बड़ी का आरोप लगा था पुनिता प्रजापति सरपंच ने पद पर रहते हुवे सरकारी राशि को निकलवाकर खुद के लिए खर्च करती थी जब इस मामले की शिकायत पामगढ़ SDM को हुई तो पामगढ़ SDM ने इस मामले की जांच कराई तो सही पाया गया। इसके चलते SDM पामगढ़ ने सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की है

इस मामले की शिकायत घासीराम चौहान ने SDM पामगढ़ को की थी वर्ष 2022 में 4 लाख 16 हजार रुपये का गबन किया था इसके चलते पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 (2) के तहत कार्यवाही की गई है अब ग्राम कामरीद की सरपंच पुनिता प्रजापति नहीं रहेगी उसे सरपच पद से हटा दिया गया है SDM ने कहा है की ग्राम कामरीदमें सरपंच का पद खाली है इसकी सुचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दे दिया जा चुका है अब कार्यवाही के लिए जिला पंचायत CEO को भी इसकी सुचना दी जा चुकी है।

Related Articles