Uncategorized

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर …

img 20240919 wa00368379673890283004549 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले के  पामगढ़ विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से लगाए गए शिविर में दिव्यांगता जांच शिविर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कलेक्टर ने शिविर के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के लिए एवं ब्लॉक स्तरीय मेगा दिव्यांग शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसमें पात्रतानुसार प्रमाणीकरण करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ यूडीआईडी पंजीयन किया गया।कलेक्टर ने शिविर में लगाए गए पंजीयन काउंटर की व्यवस्था, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों से चर्चा करते हुए की जा रही जांच की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। सभी की जांच करते हुए पात्रता अनुसार प्रमाण पत्र बनाकर दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पात्र हितग्राहियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण किया। समाज कल्याण प्रभारी अधिकारी ने बताया कि शिविर में दिव्यांगता को लेकर प्रमाणीकरण किया गया है। जिनमे अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, बहुविकलांग, मानसिक विकलांग, मूकबधिर सहित अन्य दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत, एस डी एम पामगढ़, जनपद पंचायत सीईओ मणिशंकर कौशिक सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles