जानलेवा हमला करने के मामले में सक्ती पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे…
सक्ती। लेनदेन के विवाद पर ईंट मारकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी गुरुदेव कुमार यादव ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भतीजे कुलदीप यादव पर किसी ने हत्या करने की नीयत से हमला कर चोट पहुंचाया है। पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर छानबीन शुरू की। विवेचना के दौरान संदेही सीमांत यादव उर्फ काजू निवासी वार्ड 14 सक्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उसने बताया कि कुलदीप यादव द्वारा मां से पैसे मांगने की बात पर तथा पूर्व में भी इनके बीच विवाद होते आ रहा था की बात को लेकर सीमांत यादव द्वारा हत्या करने की नियत से कुलदीप यादव के सिर पर ईट से मारकर तथा अपने जेब में रखें ब्लेड से उसके गुप्तांग को काट कर फेंक दिया। आरोपी सीमांत यादव के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उप निरी बीरबल राजवाड़े़, प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर, आरक्षक संतोष गवेल, आरक्षक अनिल श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।