खरसियाछत्तीसगढ़

खाद की कालाबाजारी करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई: कलेक्टर, कलेक्टोरेट में हुई बैठक में दिए निर्देश….

रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन एवं पशुपालन विभाग की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने विभागवार समीक्षा करते हुए कृषि अधिकारी से खाद, बीज की भण्डारण की स्थिति की जानकारी ली।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि रासायनिक खाद एवं बीज का भण्डारण किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर सिन्हा ने कृषि अधिकारी को सोसाइटी स्तर पर पर्याप्त खाद, बीज भण्डारण के निर्देश दिए। जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, उन्होंने कहा कि कृषि कार्य प्रारंभ होते ही व्यापारियों द्वारा रासायनिक खाद की कालाबाजारी प्रारंभ कर दी जाती है, जिस पर विशेष रूप से नजर रखी जाए एवं खाद की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने ब्लाकवार गोठानों की समीक्षा करते हुए किसानों के मांग अनुसार वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

कलेक्टर सिन्हा ने आरएईओ एवं एसएडीओ को प्रत्येक गोठानों में कम से कम प्रतिदिन 2 क्विंटल गोबर खरीदी करने एवं वर्मी खाद निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में वर्मी की मांग आ रही है, अत: वर्मी खाद भण्डारण में तेजी लाए। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि जिले में गौमूत्र की अच्छी खरीदी हुई है, जिससे गोठानों में जैविक कीटनाशी ब्रम्हास्त्र एवं वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाया जा रहा है। प्रगतिशील किसानों को जैविक कृषि के लिए जागरूक करें, जिससे किसान अपने फसल में जैविक ब्रम्हास्त्र एवं जीवामृत का लाभ ले सके।

बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने विभागवार केसीसी की प्रगति की समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि केसीसी के लिए आरएईओ को किसानों का सत्यापन कर सोसायटी में भेजे, जिससे उनका तत्काल केसीसी बनाया जा सके। इसी क्रम में उन्होंने पशुपालन एवं उद्यानिकी विभाग के केसीसी प्रगति की जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि केसीसी बनाने का कार्य जारी है, इसी प्रकार मछली पालन विभाग द्वारा बताया गया कि केसीसी प्रकरण बना कर भेजा जा रहा है। वर्तमान में केसीसी निर्माण में अच्छी प्रगति आ चुकी है। कलेक्टर सिन्हा ने सभी विभागों को कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

Related Articles