Uncategorized

हसौद टीआई और एएसआई लाइन अटैच,सक्ती एसपी की कार्रवाई …

img 20240531 wa00108785545216893782988 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/हसौद। सक्ती एसपी अंकित शर्मा ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर हसौद थाना प्रभारी और सहायक उप निरीक्षक को लाइन अटैच किया है, सक्ती एसपी की कार्रवाई से एक ओर आमजनों में पुलिस विभाग के प्रति विश्वास एवं जागरूकता बढ़ने लगा है तो वही दूसरी ओर एसपी की कार्रवाई से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को डर सताने लगा है। उल्लेखनीय है कि सक्ती एसपी अंकित शर्मा ने लगातार मिल रही शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हसौद थाना प्रभारी सुनील कुजूर और एएसआई नरेंद्र शुक्ला को हसौद थाना से हटाकर लाइन अटैच किया है। 25 मई मंगलवार को आदेश जारी कर एसपी ने विन्टन साहू को हसौद थाना प्रभारी बनाया है। गौरतलब हो कि एसपी को हसौद थाना प्रभारी सुनील कुजूर और सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र शुक्ला की लगातार शिकायतें मिल रही थी, मिल रही शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेकर एसपी ने इन्हें हसौद थाना से हटाया है।

mahendra 2 Console Corptech
img 20240531 wa00115307997913927016919 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

Related Articles