

चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं बीईओ रत्ना थवाईत के मार्गदर्शन में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों का ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन बीआरसी भवन में किया गया । बीआरसी हिरेन्द्र बेहार ने शिविर का शुभारंभ किया । शिविर में ब्लॉक के 52 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया जिसमे 14 बच्चों का कुशलतापूर्वक परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया एवं 23 बच्चों को चेक अप करने के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया।

बीआरपी शशिबाला एवं स्पेशल एजुकेटर मालती पटेल के देखरेख में जिला चिकित्सालय जांजगीर के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ प्रफुल्ल चौहान ,एम डी डॉ लोकेंद्र कश्यप ,डॉ विजेंद्र गभेल , साइकोलॉजिस्ट भोगेन्द्र डडसेना ,अनामिका अलकारा आइडियोलॉजिस्ट , डॉ किरण पटेल ऑप्टोमेट्रिस्ट की टीम ने दिव्यांग बच्चों का कुशलतापूर्वक परीक्षण किया और दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया वही । कुछ बच्चों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया । इस शिविर में 75 अभिभावक एवं 15 शिक्षक सम्मिलित हुए । इस अवसर पर सुशील शर्मा , उपेंद्र गोस्वामी , डी नारायण राठिया , राजेश कश्यप , योगेश सोनी , अर्चना गोस्वामी , रिमझिम रात्रे ,गौरीशंकर , रज्जू भैना उपस्थित थे ।





