पुलिस प्रशासन सक्रिय: फाइनेंस कंपनियों को दस्तावेज़ जांच और वेरिफिकेशन के सख्त निर्देश …



जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले की फाइनेंस कंपनियों और माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं की महत्वपूर्ण मीटिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर में आयोजित की गई। बैठक में DSP मुख्यालय विजय कुमार पैकरा एवं CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।बैठक में कंपनियों की कार्यप्रणाली, दस्तावेजों की सत्यता और फील्ड में कार्यरत कलेक्शन एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश – आरबीआई से रजिस्टर्ड सभी फाइनेंस कंपनियों को अपने संपूर्ण दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को रोका जा सके।कंपनियों द्वारा पूर्व में किए गए कलेक्शन एजेंटों के वेरिफिकेशन के अलावा अब उनकी पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी, जिससे सुरक्षा और पारदर्शिता बनी रहे।सभी कंपनियों को चेतावनी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति या समूह फर्जी तरीके से किसी फाइनेंस कंपनी का संचालन कर रहा है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं।बैठक में यह भी कहा गया कि संबंधित दस्तावेज़ों की गहन जांच की जाएगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि फाइनेंस और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में जिले की कई कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




