छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वच्छता ही सेवा: नपा में सफाई-सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन …

चांपा। नगर पालिका परिषद चाम्पा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सभी सफाई मित्र को विभिन्न योजना का लाभ मिल सके।सभी को आवास योजना ,राशन कार्ड योजना ,मितान योजना,पैशन योजना और स्लम स्वच्छ जैसे विभिन्न योजना का लाभ दिया गया। इन सभी योजना का आयोजन नपाअध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पाण्डे पार्षदगण की उपस्थिति में किया गया।
इस शिविर में स्वच्छता दीदीयों का मोबाइल स्वास्थ्य यूनिट के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही उन्हें दवा भी उपलब्ध कराया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech
IMG 20230920 WA0015 Console Corptech

rajangupta Console Corptech

Related Articles