छत्तीसगढ़सक्ती

डभरा पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया…

सक्ती। डभरा पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी सन 2019 से आरोपी कन्हैया केवट द्वारा शादी का प्रलोभन दे कर पीडिता के घर जा कर दुष्कर्म करता रहा।

mahendra Console Corptech

पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना डभरा मे धारा 450, 376 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। पुलिस ने आरोपी कन्हैया केंवट पिता मनीराम केंवट उम्र 24 साल साकिन कांसा थाना डभरा को दिनांक 10.02.23 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उप निरीक्षक लक्ष्मण खुंटे, आरक्षक वेश कुमार जाटवर, देवनारायण चन्द्रा ,राधेश्याम बरेठ व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles