Uncategorized

चांपा में सिंधी समाज का विचार विमर्श एवं सामान्य सभा का होगा आयोजन, सिंधी अकादमी बोर्ड के अध्यक्ष ने की शिरकत…

चांपा। छग शासन सिंधी अकादमी बोर्ड के अध्यक्ष एवं बिलासपुर की पूज्य सिंधी महापंचायत (सेंट्रल) एवं सिंधी युवक समिति के पदाधिकारी अमर बजाज डायरेक्टर छग शासन सिंधी अकादमी बोर्ड, शिव कुमार धामेचा अध्यक्ष पूज्य सिंधी महापंचायत, झामनदास चेतानी महामंत्री पूज्य सिंधी महापंचायत, अजीत थावरानी अध्यक्ष सिंधी युवक समिति, मनीष गुरुबानी महामंत्री सिंधी युवक समिति, हीरानंद छुगानी सचिव सिंधी युवक समिति का चांपा आगमन हो रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस अवसर पर सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल की मूर्तियों का वितरण किया जाएगा। एवं सामाजिक विचार विमर्श एवं सामान्य सभा का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात भोजन की व्यवस्था रहेगी। इस कार्यक्रम में सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम का आयोजन 12 मार्च को सुबह 11 बजे सिंधी कालोनी स्थित सिंधु भवन में किया गया है। कार्यक्रम में दिलीप मीरचंदानी अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत
सिंधी कॉलोनी ने लोगों से उपस्थिति का आग्रह किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles