छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा सेवा संस्थान ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन, फूलों की पंखुड़ी व हल्दी से युगल दंपत्तियों ने खेली जमकर होली…

चांपा। चांपा सेवा संस्थान द्वारा विगत 20 मार्च रविवार की शाम सायं 6 बजे से संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल के कोरबारोड़ स्थित निजनिवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.विप्रजनों पं दिनेश दुबे व पं पद्मेश शर्मा जी ने भगवान श्री राधा-कृष्णजी के प्रतिमा पर पूजन व माल्यार्पण कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


इसमें संस्थान परिवार इष्टमित्र सहित सैकड़ों लोग शामिल होकर एक-दूसरे को फूलों-हल्दी का तिलक लगाकर गले मिलकर फूलों की पंखुड़ी,अबीर व हल्दी उबटन से उपस्थित युगल दम्पन्तियों ने इकोफ्रेंडली होली जमकर खेली व एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद छग गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री रामसुंदर दास जी ने सभी क्षेत्रवासीयो को होली त्यौहार पर सुख-समृद्धि की शुभकामना दी.उन्होने ने कहा कि होली त्यौहार साल भर के दौरान जो आपसी मतभेद पैदा हुए हों उन्हें भुलाकर एक दूसरे के गले मिलने का त्यौहार है.साथ ही लोगों को सद्भावना भाईचारा के साथ त्यौहार को मनाने पर बधाई देते हुवे सबके साथ जमकर होली खेली.इस मौके पर थाना प्रभारी मनीष परिहार व गौ सेवक चरणदास जी चांदी पहाड़ भी आशीर्वाद देने मौके पर उपस्थित रहे.आकर्षक ब्रजवासी वेशभूषा में होली फ़ाग गीत गायन रवि सराफ,सुनील बनकर,रवि पांडेय जांजगीर के साथ रात ढ़लने तक सैकड़ों श्रोताओं ने खूब नृत्य कर मनोरंजन किया.इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा,सुनील बनकर एवं महावीर सोनी ने किया.इस मौके पर प्रदीप देवांगन,सत्यनारायण सोनी,कृष्णकुमार देवांगन,राम नारायण मोदी,गणेश श्रीवास, राम खुबवानी,मनोज वीरानी, पंकज राय,चंद्रशेखर पांडेय,रौनक गुप्ता,सिध्दनाथ सोनी,सुशांत चौधरी,चंद्रप्रकाश भंडारी अभिषेक बनकर प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलवंत सलूजा,सचिव मूलचंद गुप्ता, भृगुनंदन शर्मा, शैलेष शर्मा,विवेक शर्मा,विक्रम तिवारी, संतोष सोनी चांपा सेवा संस्थान के महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती सरिता सोनी,अन्नपूर्णा सोनी,शैल पांडेय,पदमा शर्मा, मणिमाला शर्मा,भावना वीरानी,नेहा खुबवानी,धारवी देवांगन,रजनी सोनी,मीरा चौधरी,पूनम देवांगन,पूनम राय,गीतांजलि गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में संस्थान के कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

Related Articles