छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बीईओ एमडी दीवान ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिर्रा का किया औचक निरीक्षण…

चांपा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एमडी दीवान ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिर्रा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में प्रत्येक कमरे की जांच कर सभी छत्राओ से पूछताछ की।

mahendra Console Corptech

छत्राओ से उन्होंने भोजन एवं रहने की व्यवस्था के संबंध में पूछताछ कर अध्यापन व्यवस्था की जनकारी लेते हुए सवाल भी पूछे तथा सभी छत्राओ से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर रूम, छत्राओं के कमरों का भी जायजा लिया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका पुष्पा पटेल को विद्यालय को बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा बच्चियों को न हो इसका पूरा ख्याल रखेंगे। उन्होंने विद्यालय के अन्य स्टाफ से भी चर्चा की और उन्हें कुछ आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मीनाक्षी मानसर, रश्मि मिश्रा, मंजूलता साहू सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles