छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जिला अस्पताल में अब तक के सबसे बड़े रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 85 लोगों ने किया रक्तदान…

0 जिला अस्पताल जांजगीर चांपा में विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

जांजगीर चांपा। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने शिविर का शुभांरभ किया।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

कलेक्टर ने स्वस्थ्य संबंधी आयोजित शिविर का जायजा लिया और बेहतर स्वस्थ्य सुविधा मुहैया कराने चिकित्सकों को निर्देश देते हुए हर माह रेडक्रास सोसाइटी द्वारा जगह जगह शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थय लाभ देने, समाजसेवी संस्थाओ को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने अपील की। मिशन रक्तदान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में सैकड़ो लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने रक्तवीरों एवं संस्था के कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया एवं इस तरह के कार्य में भागीदार बनने की सराहना करते हुए शुभकामना दी। रक्तदान शिविर में नारी शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए निशा पाण्डेय, हर्षिता साहू, डॉली साहू, प्रेमलता कश्यप, पुलिस विभाग से आए शत्रुहन राठौर, मनोज राठौर सहित पंचायत सचिवों ने रक्तदान किया। साथ ही जिले के पांचों ब्लाक से आए बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

मिशन रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक केके कश्यप ने 35वी बार रक्तदान किया। कैलाश कश्यप, शिव कश्यप, संजय राठौर ने 46वी बार रक्तदान किया। ताराचंद, विद्या भूषण, अजीत गढ़ेवाल सहित 85 लोगो ने रक्तदान कर मिशाल कायम की। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी अश्वनी राठौर, टीएल साहू, साहेब लाल दिवाकर, कामेश्वरी यादव, आकांक्षा सिंह, गीतेश चंद्रा, प्रकाश कुमार मोंगरे, सुनील खूंटे, खेल प्रसाद कुर्रे सहित अन्य लोगो ने सहयोग दिए।

शिविर के दौरान समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पत्रकार कैलाश कश्यप को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles