Uncategorized

युवक की धारदार हथियार से हत्या,घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़…

img 20240713 wa00211884209697692641125 Console Corptech

जांजगीर चांपा। जिले के ग्राम डोंगाकहरौद में धारदार हथियार से गला रेत कर दिव्यांग युवक की हत्या की गई है। शव घर से 50 मीटर दूर तालाब किनारे मिला शव। हत्या के बाद शव को घसीटते हुए फेका गया है। हत्या की वजह अभी अज्ञात है,घटना स्थल पर एक्सपर्ट की टीम जांच कर रही है।पामगढ़ थाना क्षेत्र की घटना

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

मिली जानकारी अनुसार,मनोज कुमार नट 40 वर्ष जो कि बोल सुन नही सकता है वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तालाब किनारे झुगी बनकर और बिखा मांग कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। बीती रात 10 बजे वह घर से खाना खाने के बाद निकाला था जिसके बाद घर वापस नहीं आने पर खोज बीन की मगर कुछ नहीं पता चला था। आज शनिवार की सुबह 8 बजे तालाब के किरने मनोज कुमार नट का मृत अवस्था में शव घर से 50 मीटर दूर तालाब के किनारे मिला है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

डीएसपी अनिल कुर्रे ने बताया की घटना की जानकारी मिलने पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी। क्राइम सीन एक्सपर्ट को भी घटना स्थल में बुलाया गया। जहा आस पास के खून के निशान मिले है जिसे जांच के लिए सेपल को लेकर लैब भेजा जाएगा। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अपने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। हत्या किस वजह से की गई है और हत्या के पीछे कोन है यह जांच के बाद पता चल पाएगा। क्या किसी से आपसी दुश्मनी, लड़ाई झगड़ा या अन्य कुछ बाते हो सकती है । पुलिस हर एंगल से जांच करेगी जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles