छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बच्चों के सीखने और विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियां जरूरी – बीईओ …

चांपा। ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा निखारकर उनमें हुनर विकसित करने के लिए ग्राम सोंठी की शिक्षिका ममता जायसवाल द्वारा संचालित स्वैच्छिक समर कैंप का समापन बीईओ एम डी दीवान एवं बीआरसी हीरेन्द्र बेहार के आतिथ्य में हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई । तत्पश्चात बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । अतिथि द्वय का स्वागत शिवप्रकाश जायसवाल एवं ममता जायसवाल द्वारा गुलदस्ता भेंटकर किया गया । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में बीईओ एम डी दीवान ने कहा बच्चों के सीखने और उनके विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियां बहुत जरूरी है ।इससे वे क्रिएटीव होते है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है । यह कार्य ममता ने बखूबी किया है बच्चों का हुनर और उनकी उत्सुकता देखकर लग रहा है यह कैम्प उनके लिए काफी फायदेमंद रहा है । निश्चित ही उनकी प्रतिभा सामने आई है । यह जिले का एकमात्र स्वैचिछक समर कैम्प है । उन्होंने कहा कि घर की बेटी जब खुद होकर बिना कहे काम करती है तो सब बहुत खुश होते है ।वैसे ही ममता हमारे विकासखंड की बेटी है जो स्वैच्छिक रूप से बिना निर्देश के इस भीषण गर्मी में बच्चों के लिए समर कैंप संचालित की जो हमारे ब्लॉक एवं जिले के लिए गौरव की बात है । यह सबके लिए प्रेरणादायक साबित होगा । उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लोग जो भी सीखे है उसको घर एवं स्कूल पर भी करे और अनुशासन में रहकर पढ़ाई कर नाम रोशन करें । बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने स्वैचिछक समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही बच्चों में हुनर विकसित हुआ है । उनमें सोचने और कुछ नया करने आत्मविश्वास विकसित हुआ है । उन्होंने ममता जायसवाल को बधाई देते हुए कहा कि आप निरंतर शैक्षिक गतिविधि के अलावा बच्चों हुनर विकास पर फ़ोकस करेंगे । ममता जायसवाल ने समर कैम्प के अपने उद्देश्य को बताते हुए कहा कि कमजोर वर्ग के ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े इन बच्चों को समर कैंप के माध्यम से उन्हे सिखाना और उनका विकास करना है । उन्हें उचित माहौल और प्लेटफॉर्म नही मिलने से उनकी प्रतिभा छुपी की छुपी रह जाती है । मैं कोरोना काल एवं उसके बाद से समर कैंप संचालित करती हूं जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा तराशने का अवसर मिलता है । समर कैंप के बच्चे भी अपने अनुभवों का साझा कर कहा कि समर कैम्प।हर साल चलना चाहिए ताकि हम सबअपनी प्रतिभा निखार सके । अतिथियों के द्वारा समर कैंप में साज सज्जा , रंगीलो , मेहंदी , नृत्य ,पेंटिंग , लेखन सहित अनेक गतिविधियों में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालो को पुरस्कार का वितरण किया गया । यही नही जितने बच्चें कैम्प में आते थे सबको सांत्वना पुरस्कार दिया गया । आभार प्रदर्शन ममता जायसवाल ने किया ।इस अवसर पर शिवप्रकाश जायसवाल एवं सुशील शर्मा उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles