Uncategorized

खिलौने के लिए झगड़ रही थीं बेटियां, एक को मार डाला, दूसरी बच्ची की हालत नाजुक…

img 20240818 wa00282406269644053435787 Console Corptech

🔴 शनिवार दोपहर 2 बहनों में खिलौने को लेकर झगड़ा होने पर पिता ने एक बेटी को पीट-पीटकर मार डाला।चाम्पा में निर्दयी बाप ने लात-घूंसों और लकड़ी के खिलौने के बत्ते से पीटा

mahendra 2 Console Corptech

चांपा। चांपा में एक पिता ने पीट-पीटकर अपनी 6 साल की बेटी को मार डाला। वहीं दूसरी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पिता ने दोनों बेटियों को लात-घूंसों और लकड़ी के बत्ते से बुरी तरह पीटा। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। बेटियों की गलती सिर्फ इतनी है कि वह खिलौने को लेकर आपस में झगड़ा कर रही थीं। इस पर पिता भड़क गया। दूसरी बेटी 8 साल की है। उसका बीडीएम अस्पताल में उपचार जारी है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

दोनों बेटियों को बेरहमी से पीटा- मिशन फाटक भोजपुर निवासी सलमान अली (35) मैकेनिक का काम करता है। उसकी दो बेटियां अलीशा परवीन (6) और अलीना परवीन (8) थीं। पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार दोपहर दोनों बहनों में झगड़ा हो रहा था। इसके चलते सलमान को गुस्सा आ गया और वह दोनों बच्चियों को बेरहमी से पीटने लगा।

चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसी- पड़ोसियों ने बताया कि, चीख-पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंचे। वहां सलमान दोनों बेटियों को हाथ-मुक्के और लकड़ी के बत्ते से पीट रहा था। दोनों के शरीर में चोट के निशान पड़ गए हैं। दोनों बहनों की हालत गंभीर थी, जिन्हें तत्काल BDM अस्पताल लेकर पहुंचे।

अस्पताल में दूसरी बेटी दर्द से तड़प रही- अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद छोटी बेटी अलीशा परवीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बेटी दर्द से तड़प रही थी। डॉक्टरों और पड़ोसियों ने घटना की जानकारी चांपा पुलिस को दी। पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया- मामले में SDOP यदुमणी सिदार ने बताया कि आरोपी पिता सलमान के बारे में पूछताछ में पता चला कि सनकी किस्म का आदमी है। उसको पुलिस ने मिशन फाटक से अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया है

लड़ाई-झगड़े से तंग आकर पति से अलग रह रही पत्नी- SDOP ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी से हमेशा लड़ाई झगड़ा करता था, जिससे तंग आकर वह घर छोड़कर दूसरे जगह रहने लगी है। दोनों बेटियों पिता अपने पास रख लिया था। मां अपनी दोनों बेटियों से बीच-बीच में मिलने आया करती थी। मामले में जांच जारी है।

Related Articles