
चांपा। नगर में नशे की गोली और कोडीन सिरप आसानी से उपलब्ध हो रहा है। नशे में युवा पीढ़ी डूब रहे है और किसी भी घटना को अंजाम दे रहे है।इस ओर न पुलिस विभाग ध्यान दे रही है और न ही ड्रग विभाग।इसका फायदा उठाकर लोग खुलेआम घूम घूम कर बेच रहे है नशे का सामान।
नींद की दवा रास्ते मे आसानी से उपलब्ध है। चांपा के कई गली मोहल्ले में नींद की दवा आसानी से मिल जा रही है।इन्हें बेचने के लिए कहा से ये दवा मिलती है यह समझ से परे है।नींद की दवा प्रतिबंधित होने के बावजूद खुलेआम मार्केट में मिलना समझ से परे है।मिली जानकारी के अनुसार युवा पीढ़ी इसका सेवन सबसे ज्यादा करने लगे है। ठीक उसी तरह कोडीन सिरप भी आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है।नशे के लिए कोडीन सिरप लोगो को मार्केट में आसानी से मिल जाता है।लोग खुलेआम घूम घूम कर बेच रहे है। इनपर कार्रवाई करने वाला कोई नही।मिली जानकारी के अनुसार पीने वाले फोन करते है उन्हें उनके स्थान पर पहुँचाकर दिया जाता है या फिर वे स्वंय लेने या जाते हैं।
अपराध का ग्राफ बढ़ रहा – लोग नशे में इतने चूर रहते है कि क्या घटना कर रहे है इसका अंदाजा भी नही लगा रहे है।नींद की दवा और कोडीन सिरप पीने के लिए चोरी एवं लूटपाट करते है।इसी कारण अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।
बाहर से मंगा रहे सामान- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोडीन सिरप इन्हें आसानी से दूसरे राज्य या शहर से मिल जाता है।खरीदी रेट 100 रुपये पड़ता है और तीन-चार गुना रेट में यहां मार्केट में बेचते है।इन पर अंकुश लगाने वाला कोई नही है।इसीलिए यह काम जोरो पर चल रहा है।