डीईओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण,पढ़ाई एवं साफ सफाई पर ध्यान देने निर्देश दिये …
चांपा। जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने सोमवार को बीईओ कार्यालय बम्हनीडीह , शासकीय हाईस्कूल भंवरेली , सेजेस सारागांव एवं पंडित दीवान शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय अफरीद का औचक निरीक्षण किया।डीईओ ने बीईओ कार्यालय का जायजा लेकर निर्देश दिए।इसके बाद डीईओ ने बीईओ एम डी दीवान के साथ अनेक स्कूलों का निरीक्षण किया। डीईओ ने सेजेस सारागांव के निरीक्षण में साफ सफाई ठीक से नही होने पर नाराजगी जताते हुए प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाई । उन्होंने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करते हुते साफ सुथरा एवं गुवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । डीईओ ने क्लास में जाकर छात्रों से पढ़ाई से सम्बंधित जानकारी लेते पढ़ाई को लेकर चर्चा की । निरीक्षण के दौरान डीईओ और बीईओ ने शिक्षकों से निष्ठापूर्वक अध्यापन कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा फोकस करें ।सभी विषयों की पढ़ाई को गम्भीरता से पढ़ाए और जब तक छात्र प्रश्न के उत्तर ठीक से न समझ सके उन्हें सरल तरीके से समझाए ।बेहतर तरीके से पढ़ाई करवाने के निर्देश दिये। बीईओ एम डी दीवान शासकीय हाईस्कूल भंवरेली और अफरीद स्कूल परिसर का निरीक्षण का निरीक्षण कर शिक्षको को विभिन्न निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके ।