छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल करेंगे जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का शुभारंभ, कलेक्टर ने आयोजन की तैयारी को लेकर ली समीक्षा बैठक…

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में जाजल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने आयोजन को संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

इस कार्यक्रम का शुभारंभ 1 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रदेश के राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल हाईस्कूल मैदान में करेंगे। इसी प्रकार 2 फरवरी को दोपहर 3 बजे कृषि मेला का शुभारंभ पदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे कृषि उपज मंडी प्रांगण खोखराभांठा में करेंगे और कार्यक्रम का समापन 3 फरवरी को दोपहर 4 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में होगा। आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा तथा स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को संवारने के लिए उन्हें मंच में प्रस्तुति देने के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के लोक भाषा शैली के कलाकार जिनमे लोकरंग अर्जुंदा, दीपक चंद्राकर और छालीवूड के स्टार अनुज शर्मा तथा नितिन दुबे स्टार नाईट और विभिन्न कलाकारों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर बैठक में कलेक्टर ने कृषि क्षेत्र में लघु धान्य फसल (मिलेट) के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी किसानों को प्रदान करने तथा विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित कर मंच से उनका उद्बोधन कराने का निर्देश भी उपसंचालक कृषि को दिए। साथ ही उन्नत नस्ल के पशु प्रदर्शनी, मछली पालन, उद्यानिकी के प्रदर्शनी लगाने के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए और अधिक से अधिक आधुनिक कृषि यंत्र और उनके जीवन प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मेले में किसानों प्रबुद्धजनों और लोक कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए।

rajangupta Console Corptech

Related Articles