Uncategorized

दहेज प्रताड़ना में पत्नी से मारपीट करने वाला पति जेल दाखिल …

img 20250830 wa007528129187101478338688421 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। दहेज प्रताड़ना के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुशील केंवट (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम चंगोरी, थाना अकलतरा के रूप में हुई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्रार्थी समारू केंवट, ग्राम कौड़िया थाना सीपत जिला बिलासपुर ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री का विवाह वर्ष 2024 में सुशील केंवट से हुआ था। शादी में दहेज नहीं मिलने के कारण आरोपी अपनी पत्नी को लगातार गाली-गलौच व मारपीट कर प्रताड़ित करता था।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 12 अगस्त 2025 को आरोपी ने विवाद के दौरान पत्नी से मारपीट की तथा शरीर के कई हिस्सों को आग से जला दिया। इस पर थाना अकलतरा में धारा 296, 115(2), 118(2), 85 BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि मोहम्मद मोबिन शेख, प्र.आर. शरफुदीन और आर. शुभम एक्का की विशेष भूमिका रही।

Related Articles