छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ब्लॉक कांग्रेस चांपा ने कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में किया मितानिनों का सम्मान…

चांपा। मितानिन दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा द्वारा मितानिनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने 50 मितानिनों का साड़ी और मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्व विधायक देवांगन ने उदबोधन में कहा कि हम सबको स्वास्थ्य के प्रति जागरुक और आवश्यकता पड़ने पर तात्कालिक उपचार मितानिनो के माध्यम से मिलता है। आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा हाट बाज़ार क्लिनिक के माध्यम से सुदूर अंचल के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है और इस योजना के माध्यम से मितानिन बहनें जनता की स्वास्थ्य सम्बन्धी तकलीफ़ों को दूर करने में सहायक हो सकती हैं। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष जय थवाईत ने भी सम्बोधित किया। आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सुनील साधवानी ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

rajangupta Console Corptech

Related Articles