Uncategorized

चांपा थाना प्रभारी को मिला डॉक्टरेट की उपाधि, बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर मिली पीएचडी की डिग्री …

img 20240519 wa00066228162358314554494 Console Corptech

जांजगीर चांपा। जिले के चांपा थाने के टीआई नरेश पटेल को छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस व्यवस्था के संबंध शोध करने पर पीएचडी डिग्री (डॉक्टरेट)की उपाधि प्रदान की गई है। जिससे परिजनों सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों सहित स्नेहजनों ने उनको बधाइयां दी है। निरीक्षक नरेश पटेल लंबे समय तक दुर्ग जिले में अपनी सेवाएं दी है। उसके बाद से दुर्ग जिले से स्थानांतरण होने के बाद वे जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाने में बतौर थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जानकारी के मुताबिक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में छत्तीसगढ़ में पुलिस व्यवस्था के दो दशक दुर्ग जिले के विशेष संदर्भ में विषय पर कला संकाय के इतिहास विषय से संबंधित प्रथम पीएचडी वायवा में शोधार्थी नरेश कुमार पटेल ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपना शोधकार्य प्रस्तुत किया। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की पीएचडी सेल प्रभारी, डॉ. प्रीता लाल ने बताया कि शोधनिर्देशक सेवा निवृत्त प्राध्यापक, डॉ. किशोर कुमार अग्रवाल तथा सह शोधनिर्देशक, साइंस कॉलेज, दुर्ग के सहायक प्राध्यापक, डॉ. अनिल कुमार पांडे के मार्गदर्शन में किये गये शोधकार्य को प्रस्तुत करते हुए नरेश पटेल ने छत्तीसगढ़ में पुलिस व्यवस्था सन् 2000 से 2020 तक दुर्ग जिले के विशेष संदर्भ के रुप में गहराई से विश्लेषण किया। नरेश पटेल ने पुलिस विभाग में जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles