Uncategorized

शास प्री मैट्रिक छात्रावास में निगरानी समिति के अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता ने किया निरीक्षण …

img 20240721 wa00251536236160533423081 Console Corptech


चांपा। शासकीय प्री मैट्रिक छात्रावास में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से मौसमी बीमारी डायरिया, मलेरिया, सर्दी खांसी, बुखार के रोकथाम के लिए चर्चा की गई जिसमें यह कहा गया कि मौसमी बीमारियों से बचने के लिए खान-पान साफ सफाई आदि पर विशेष सजगता दिखाने की आवश्यकता है।

निगरानी समिति के अध्यक्ष पार्षद एवम जिला कांग्रेस प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने छात्रावास परिसर के रसोई कक्ष, शयन कक्ष आदि का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि पीने का पानी उबालकर ठंडा करके पिए और हमेशा ताजा और गरम खाना खाएं स्वास्थ्य मितानिन को छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य जांच करने के लिए आने का आग्रह किया और सुरक्षा में तैनात महिला नगर सैनिक को छात्राओं के साथ सौम्य व्यवहार की अपेक्षा की परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं कि नहीं इसे भी देखा गया बैठक में छात्रावास की विद्युत व्यवस्था की मरम्मत की आवश्यकता महसूस की गई और कन्या छात्रावास को 50 सीटर करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया निगरानी समिति के अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता ने छात्रावास में अध्ययन करते हुए उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रो को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

बैठक में छात्रावास अधीक्षक श्रीमती संगीता सिंह छात्रावास कर्मचारी श्रीमती फेकन बाई ,श्रीमती निर्मला बाई, दुर्गा नागरची, मितानिन श्रीमती संगीता यादव महिला नगर सैनिक सुलेखा लहरे सहित पालकगण एवम छात्राएं उपस्थित थी।

Related Articles