Uncategorized

आकांक्षा आवासीय कोचिंग संस्थान में सत्र 2024-25 में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आयोजित …

img 20240412 wa00415335406236397492842 Console Corptech

 जांजगीर-चांपा। आकांक्षा कार्यक्रम जिला-जांजगीर चांपा अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 11वीं कक्षा में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने हेतु 02 वर्षीय पाठ्यक्रम में चयन हेतु आज आकांक्षा आवासीय विद्यालय, जिला पंचायत परिसर में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में कुल आवेदन पत्र जमा 243 में से 230 छात्र – छात्रायें शामिल हुए तथा 13 छात्र-छात्रायें अनुपस्थित रहे।
    

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

परीक्षा का निरीक्षण संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमति आकांक्षा पांडेय ने किया। उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा में दिये गये प्रश्नों के मॉडल आंसर इस जिले के वेबसाईट पर प्रदर्शित की जा रही है। जिन छात्र-छात्राओं को मॉडल आंसर में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो 15 अप्रैल 2024 तक वैध दस्तावेज/अभिलेखों के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगी। छात्र/छात्रा एवं अभिभावक जिले के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in  में उत्तर का अवलोकन कर सकते है अथवा अधिक जानकारी के लिए आकांक्षा आवासीय विद्यालय जांजगीर से भी संपर्क कर सकते है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles