Uncategorized

वार्ड परिशिमन : न.प. नरियरा परिशिमान पर 7 दावा आपत्ति हुआ …

img 20240715 wa00442351246533244435086 Console Corptech

अकलतरा। सोमवार 15 जुलाई को नगर पंचायत नरियरा के वार्डों के परिसीमन के संदर्भ में दावा आपत्ति तहसील कार्यालय अकलतरा में आमंत्रित किया गया था जिसपर अंतिम दिवस 15 तारिक सोमवार था जिसपर लगभग 7 आवेदन तहसील कार्यालय में जमा किया गया जिसमे नरियरा विकास मंच व नगर के अधिकांश नागरिक उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जिसपर भवानी सिंह ने बताया की ग्राम पंचायत नरियरा को नगर पंचायत बनाया गया हैं जिसमे 20 वार्डों को 15 वार्ड किया गया हैं लेकिन यह शासन के नियमो व नागरिकों के सुविधा के अनुरूप नहीं हैं इसमें अधिकाश जगहों खास कर बनाहिल समीप नरियरा निवासी को लगभग 70 घरों को छोड़ा गया हैं वही सागर पारा वार्ड 13 के लगभग 30 घरों को वार्ड नं 14 में जोडा गया हैं जो इस वार्ड से 2 किलो. मीटर दूर हैं ऐसे अनियमितताएं व्याप्त हैं वही राकेश साव ने बताया की संजय नगर भाठा पारा वार्ड न 2 व 3 में परिशिमान गलत तरीके से किया गया हैं जिसमे सीमाएं संकुचित और नागरिक की जनसंख्या में भी समानता नहीं हैं और लगभग हर वार्डों के परिसीमन में कुछ न कुछ गड़बड़ी हैं जिसपर लगभग 7 आवेदन प्रस्तित किया गया जिसपर तीन आवेदन नरियरा विकास मंच के माध्यम से सागर पारा, दमंद्द पारा, हीरा नगर से संबंधित हैं उसके साथ 4 अन्य आदेवन नरियरा के नागरिकों के द्वारा दिया गया था।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

ज्ञापन प्रक्रिया में दुर्गा बंजारे, पुमिना पाटले, संजू नोर्गे, शिव कुमार गोड, वीरू टंडन, लाला टंडन, चंद्रविजय महिपाल, रामकुमार मिरि , निलेश साव, रामकुमार साव, अमन आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles