

जांजगीर-चांपा। नगर पालिका परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन बान एवं शान से तिरंगा झंडा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने फहराया। इस दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, भारत माता की जयघोष के नारे लगाए।नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष जय थवाईत ने संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजादी के इस पर्व को हम सबको मिलजुल मनाना है। इस अवसर पर सभी ने देशभक्ति के गीत गाकर एक-दूसरे को बधाई दी।


इस अवसर पर नपा सीएमओ भोला सिंह ठाकुर,नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद तमिन्द देवांगन,पुसाउ सिंह सिदार,श्रीमती भावना देवांगन सहित नपा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।






