छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करें, जिससे परिणाम अच्छा आएः एमडी दीवान, बिर्रा में सम्मान व विदाई समारोह आयोजित…

जांजगीर-चांपा। संकुल केंद्र बिर्रा अंतर्गत संकुल केंद्र बिर्रा, डीडीएस और सिलादेही द्वारा संयुक्त रूप से एक मंच से सेवानिवृत्त शिक्षकों की विदाई समारोह और पदोन्नत होकर संकुल अंतर्गत आए शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन संकुल केंद्र बिर्रा के शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बम्हनीडीह बीईओ एमडी दीवान थे। अध्यक्षता एचआर जायसवाल एपीसी जांजगीर ने की। विशेष अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य एफएल साहू, सबरीन खान, सेवानिवृत्त प्राचार्य तोषण प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ व्याख्याता मनोज कुमार तिवारी, परमेश्वर राठौर, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिर्रा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं पूर्व माध्यमिक शाला बिर्रा की छात्राओं ने सुआ नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। मंचासीन अतिथियों का शाल, श्रीफल, पुष्पमाला से स्वागत किया गया। अपनी शासकीय सेवा से निवृत्त होने पर चार शिक्षक जिनमें प्रधानपाठक व पूर्व शैक्षिक समन्वयक अरूण कुमार कश्यप, रामनारायण थवाईत, प्राचार्य तोषण प्रसाद तिवारी, प्रधानपाठक मोहनलाल कश्यप का शाल, श्रीफल, पेन, डायरी, मोमेंटो स्मृति चिन्ह प्रदान कर विदाई दी गई। वहीं अन्य जगहों से इन तीनों संकुलों में पदोन्नत होकर आए 32 शिक्षकों का सम्मान करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा के गणित व्याख्याता पीएस कश्यप द्वारा निःशुल्क गणित कोचिंग देने के लिए छग शिक्षक संघ की ओर से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान ने कहा कि बिर्रा क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है और इस क्षेत्र के लोगों से मेरा अपनत्व की भावना है। इस क्षेत्र में मैंने लगभग 17 वर्षों से शिक्षकीय क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं। आज भले ही मैं आप सभी के लिए अधिकारी हूं पर आप सभी मेरे अपने हैं और आपका भी कर्तव्य है कि आप सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करें, ताकि हमारे विकासखण्ड की छवि धूमिल न हो और अच्छा परिणाम आए और हमारा विकासखण्ड का नाम रौशन हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एपीसी जांजगीर हरिराम जायसवाल ने कहा कि वास्तव में आप सभी के बीच हमारा संबंध काफी वर्षों से रहा है, जिनमें कुछ साथी शिक्षकीय गतिविधियों से आज निवृत्त हो रहें हैं। हम उनके उज्जवल और दीर्घायु जीवन की मंगलमय कामना करते हैं। आप अपनी समर्पित जीवन को घर परिवार व समाज को देते रहें। पदोन्नति से आए शिक्षकों का स्वागत है और आप सभी आने वाली पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करें। यहीं आप सभी से अपेक्षा है। संकुल प्राचार्य एफएल साहू ने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा तत्पर रहना होगा, ताकि प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। तभी हाईस्कूल स्तर पर उनका ज्ञान परिपक्व हो सकता है। बिर्रा संकुल अंतर्गत सभी संकुलों से अपेक्षा है कि आप सभी अपनी उपस्थिति समय पर जरूर करें, ताकि हमारे विकासखण्ड का नाम जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में मिसाल बन सके। वरिष्ठ व्याख्याता मनोज कुमार तिवारी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक मुरारीलाल धवाईत व संतोष कुमार यादव ने किया व आभार प्रदर्शन लक्ष्मी देवांगन प्रधानपाठक ने किया। इस अवसर पर श्रवण कुमार थवाईत, लखनलाल कश्यप, गुरूप्रसाद भतपरे, रामकिशोर देवांगन, लक्ष्मीनारायण डडसेना, मथुरा मधुकर, पुष्पा पटेल, मनबोध पटेल, नोहरराम साहू, छवि कुमार पटेल, संतराम कश्यप, सुरेश कर्ष, हेमंत कोशले, पूजा पटेल, सुशील देवांगन, दमयंती देवांगन, मनोज देवांगन, तुलेश्वर देवांगन, शिवकुमार कश्यप, मधु मैडम, ममता कर्ष, राजेन्द्र पटेल सहित तीनों संकुलों के संकुल प्रभारी व शैक्षिक समन्वयक सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिर्रा की छात्राओं द्वारा अरपा पैरी की धार राजकीय गीत से किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles