Uncategorized

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर चांपा में निकली भव्य रैली …

img 20250414 wa00724240556933518214186 Console Corptech

चांपा। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व एकता मंच चांपा परिक्षेत्र के बैनर तले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर चांपा शहर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह रैली घटोली चौक से प्रारंभ हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और अम्बेडकर भवन में भोजन पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

रैली के दौरान शहर का माहौल पूरी तरह से बाबा साहेब के जयघोषों और उनके आदर्शों की गूंज से सराबोर हो गया। हर वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे – सभी बाबा साहेब की तस्वीरें, झंडे और बैनर लेकर सामाजिक समानता, शिक्षा और संविधान की रक्षा जैसे उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित दिखे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250414 wa00704828184802147786023 Console Corptech

वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद एवं सभापति नगर पालिका संत सोंनत ने रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बाबा साहेब की शिक्षाओं और विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा अंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक युगांतरकारी विचार हैं, जो हमें सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा की राह दिखाते हैं।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बाबा साहेब के विचारों को अपने जीवन में उतारें और समाज से भेदभाव जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करें।

पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन और जोश का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। रैली ने न केवल बाबा साहेब के योगदान को स्मरण किया, बल्कि उनके विचारों को जनमानस में जीवंत बनाए रखने का भी संकल्प लिया।यह आयोजन सामाजिक एकता, जागरूकता और समरसता का प्रतीक बनकर सामने आया।

Related Articles