Uncategorized

लगा था जुए का फड़,पुलिस की दबिश,4 जुआरी पकड़ाए …

img 20241002 wa00608469253955541216919 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना बलोदा क्षेत्र में कटरा जंगल में जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना बलौदा व साइवर टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।आरोपियों के कब्जे से नगदी,मोबाइल सहित पौने दो लाख का सामान बरामद किया गया। बलौदा क्षेत्र के कटरा, पंतोरा, बुढ़गहन, रैनपुरसहित अन्य क्षेत्र में लाखों रुपए कादांव लगाकर जुए खेलने की शिकायत सामने आ रही थी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस ने 2अक्टूबर को थाना बलौदा क्षेत्र के कटरा जंगल में जुआरियों को पैसे का दांव लगाकर ताशपत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे पर घेराबंदी कर रेड मारी। जहां उपेंद्र राठौर (49) निवासी चितरपारा जांजगीर थाना जांजगीर, प्रेमचंद महंत (33) निवासी दीपका अवधनगर कोरबा, समी उल्ला खान(34) साल निवासी भैसमा थाना उरगा जिला कोरबा, मुकेश कुरें (19 )निवासी बिरगहनी थाना बलौदा को जुआ खेलते पकड़ा। इसके कब्जे से नगदी रकम 31 हजार रुपए एवं 52पत्ती ताश, 2 नग मोबाइल, 4 बाइक बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles