छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चोरी की कीमती गहनों को बेचने के फिराक के घूम रहा एक आरोपी चढ़ा बलौदा पुलिस के हत्थे…

बलौदा। चोरी किए जेवर बेचने के फिराक में घूम रहा एक युवक बलौदा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

बलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हरदी विशाल निवासी रिंकू बंजारे ग्राम बछौद बेरियर के पास मेन रोड के किनारे बजाज बाइक में चोरी के जेवर सोना, चांदी, आर्टिफिसियल जेवरात को अपने पास रखकर बिक्री करने के फिराक में है, जिस पर बलौदा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम बछौद में एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम फुलेश्वर बंजारे उर्फ रिंकू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम हरदी विशाल थाना बलौदा का रहने वाला बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सोने का हार, एक आर्टिफिसयल हार, एक आर्टिफिसयल टांप, एक जोडी चांदी का पायल, 04 नग चांदी की अंगूठी, एक नग चांदी का बिछिया, एन नग चांदी का लाकेट, एक जोडी पीतल की चूड़ी, एक जोडी आर्टिफिसियल कान झुमका, एक जोडी कान का टाप्स कुल कीमती करीबन 65,000 हजार रूपया बरामद किया गया। जेवरात के सम्बंध में पूछताछ करने पर रात के अंधेरे में गांव गांव घुमकर सुना मकान में अंदर घुसकर, सोना चांदी की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास चोरी का सम्पत्ति होना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही कर दिनांक 13.12.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी , सउनि संजय शर्मा प्र.आर. अवधेष तिवारी ,गजाधर पाटनवार आर. अमन राजपूत, संतोष रात्रे, शहबाज खान ,जितेन्द्र कुर्रे , श्याम राठौर , महेश राज एवं म.आर. करूणा खैरवार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles