Uncategorized

नाबालिक का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल …

img 20241011 wa00752330214420421989079 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। नाबालिक बालिका का अपहरण कर व शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने  किया गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।आरोपी के विरूद्ध धारा 137 (2), 64 (2) (N) BNS 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को बरामद किया गया जिसमे पीड़िता दिनांक 04.10.2024 को सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी जो स्कूल छुट्टी होने के बाद शाम करीब 05/00 बजे तक घर वापस नही आयी तो स्कूल में घर वाले पता किये पर जिसकी कोई पता नही चला, कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया हैं, की रिपोर्ट पर विवेचना में लिया गया था।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

विवेचना के दौरान पीडिता को ईश्वर साहू ग्राम नवापारा के द्वारा अपहरण कर भगाकर ले गया हैं की सूचना मिलने पर थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा टीम बनाकर रायपुर रवाना किया गया जहां चंगौराभाठा रायपुर से आरोपी ईश्वर साहू के कब्जे से अपहृता को बरामद कर पुछताछ कर कथन लिया गया जिसने अपने कथन में आरोपी ईश्वर साहू पिता जिजोधन साहू उम्र 19 वर्ष निवासी नवापारा थाना नवागढ के द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर दैहिक शोषण किया विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 64 (2)(M) BNS 4,6 पोक्सो एक्ट जोडी गयी हैं। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर, आरक्षक टुकेश्वर डनसेना एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles