Uncategorized

बहुचर्चित आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म” मर जाहूँ तोर मया म” का दूसरा गाना प्रेमदीवानी -प्रेमदीवाना 100000 व्यूह के साथ संगीत जगत में छा गया …

img 20250806 wa00093244346488127783646 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बी.टी.एस. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “मर जाहूँ तोर मया म” 31 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ के संपूर्ण सिनेमाघरों में होगी रिलीज। फिल्म का दूसरा गाना प्रेमदीवानी-प्रेमदीवाना 31जुलाई 2025 को शाम 4 बजे ए. वही. एम. गाना यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

फिल्म के निर्माता -निर्देशक अखिलेश कोमल है। लक्षित झाँझी और आरवी सिन्हा ने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है।गाने को अपनी सुमधुर स्वरों से अनुराग शर्मा और चंपा निषाद से सजाया है। संगीतकार घनश्याम गंधर्व व गीतकार दिलीप कौशिक हैं। गाने ने रिलीज के चंद दिनों में ही एक लाख व्यूह प्राप्त कर लिऐ हैं।जो इस गाने के प्रति संगीतप्रेमियों की दीवानगी बयान कर रहा। फिल्म के पहले गाने कनिहा ले बेनी झूलाऐ कैसे की रिकार्डतोड़ सफलता जिसने साढ़े पाँच लाख से अधिक व्यूह पाकर पूरे छत्तीसगढ़ में तहलका मचा दिया है।फिल्म के गानों का रिकार्डतोड़ सफलता ने फिल्म को सुपर-डुपर म्यूजिकल हिट होनें का संकेत दे दिया है। आप भी देखें लाईक करें,सबस्क्राईब करे और अधिक से अधिक शेयर करें।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles