

जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने नाबालिक बालिका से रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान रेशम उर्फ गोलू यादव (25 वर्ष), निवासी धोबीपारा, थाना चांपा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार 11 अगस्त 2025 को आरोपी ने पीड़िता का रास्ता रोककर गलत नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर उसने घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपी के खिलाफ धारा 74, 75(1)(i), 75(1)(ii), 75(1)(iv), 78, 351(2), 126(2) BNS तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक सिलमानी टोप्पो, एएसआई अरुण सिंह, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पलता साहू एवं थाना चांपा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।