Uncategorized

धान खरीदी की अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी एसडीएम कार्यालयों का घेराव …

file 000000008454622fb2a5a10ef94e133b282294823646806153521582 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर किसानों को हो रही समस्याओं के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार द्वारा लागू धान खरीदी व्यवस्था को पूरी तरह विफल बताते हुए कांग्रेस जिले के सभी एसडीएम कार्यालयों का घेराव करेगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

जिला कांग्रेस प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि खरीफ फसल की धान खरीदी के लिए बनाई गई ऑनलाइन टोकन प्रणाली किसानों के लिए परेशानी का कारण बनी। बाद में ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था शुरू की गई, लेकिन अब उसे भी बंद कर दिया गया है। इससे बड़ी संख्या में किसानों का धान अब तक नहीं बिक पाया है। धान खरीदी की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण किसान चिंता और असमंजस की स्थिति में हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि शासन की लापरवाही के चलते कई किसान धान विक्रय से वंचित रह गए हैं। इसी के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा संबंधित एसडीएम कार्यालयों के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते हुए धान खरीदी की तिथि बढ़ाने, जिन किसानों का टोकन नहीं कट पाया है उनके लिए टोकन की व्यवस्था करने तथा सीधे किसानों से धान खरीदी किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि 28 जनवरी को सुबह 11 बजे जिले के सभी एसडीएम कार्यालयों के समक्ष कांग्रेस द्वारा घेराव किया जाएगा। चांपा एसडीएम कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जांजगीर एसडीएम कार्यालय में विधायक व्यास कश्यप, अकलतरा एसडीएम कार्यालय में विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह तथा पामगढ़ एसडीएम कार्यालय में विधायक शेषराज हरबंस के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसजन, अनुसांगिक संगठनों तथा विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

rajangupta Console Corptech

कांग्रेस ने उन किसानों से भी अपील की है जिनका टोकन नहीं कट पाया है या जिनका धान शासन द्वारा गलत तरीके से जब्त किया गया है, वे निर्धारित समय पर संबंधित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन में शामिल हों और अपनी समस्या रखें, ताकि अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा कर समाधान कराया जा सकें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे