छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

विज्ञान प्रदर्शनी में ज्ञानोदय विद्यालय ने किया प्रथम स्थान प्राप्त…

जांजगीर चांपा। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ग्राम कुलीपोटा में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार के रूप में विद्यालय को डॉ. ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम विज्ञान सम्मान से नवाजा गया। इसके साथ ही ज्ञानोदय विद्यालय को कृषि क्षेत्र में प्रादर्श प्रस्तुत करने पर विशेष पुरस्कार तथा सांत्वना पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

विज्ञान दिवस पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर छात्र- छात्राएं बहुत उत्साहित थे । उन्होंने अल्प समय मे ही अपनी कुशलता एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन से विज्ञान के मॉडल को तैयार किया । विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय की ओर से कुल चार मॉडल प्रस्तुत किये गए थे जिसमे कक्षा ग्यारहवीं से सिमरन गुरनानी, करुणा साहू द्वारा तैयार जलचक्र को प्रथम स्थान ,कक्षा -नवमीं से भावना यादव, तरुण देवांगन, जिया सूर्यवंशी, अंकुर राठौर, लक्की साहू, भूमिका राठौर, रूपा पात्रे आदि द्वारा तैयार किया गया एग्रीकल्चर फार्मिंग को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं से रीमा श्याम , प्रिया सूर्यवंशी, सुमन बरेठ द्वारा तैयार प्लांट सेल को सांत्वना पुरष्कार से सम्मानित किया गया। कक्षा आठवीं से बैलेंस मेजरमेंट प्रादर्श बनाया गया था। पुरस्कार प्राप्त कर विद्यार्थियों के विद्यालय आगमन पर उनका स्वागत किया गया इस दौरान स्कूल के प्राचार्य डॉ सुरेश यादव ने बच्चो को बधाईयां दी और जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ने को कहा।विज्ञान प्रदर्शनी की तैयारी श्रीमती शैलेंद्री बरेठ के मार्गदर्शन में किया गया तथा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रभारी शिक्षक श्री पुष्पेंद राजनाथ एवम भगवती जगत को नियुक्त किया गया।जिन्होंने अपने सहयोग से बच्चो का उत्साह वर्धन किया। मॉडल बनाने में श्रीमती सविता यादव,मूलचंद कौशिक एवम अन्य शिक्षक शिक्षिकाओ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles